कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज- पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 06वीं में प्रवेश के लिए 27 मार्च 2022 को एकलव्य आवसीय विद्यालय छुरीकला में लिखित परीक्षा आयोजित किया गया था। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के सम्बंध में दावा आपत्ति 31 मार्च तक आमंत्रित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को प्राप्त अंको के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो, तो 31 मार्च 2022 तक कार्यालयीन समय पर अपनी आपत्ति कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में उपस्थित होकर दर्ज करा सकतें है। सहायक आयुक्त ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों का निराकरण 02 अप्रैल 2022 तक किया जाना है।