कोरबा

उपचार के लिए आर्थिक सहायता के लिए अध्यक्ष ने किया अपील

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़।छत्तीसगढ न्यायिक कर्मचारी संघ के सदस्य सुरेन्द्र पैकरा रीडर ग्रेड 2 के सुपुत्री कु. गाम्या पैकरा विगत लगभग 6 वर्षो से मिर्गी झटका बीमारी से ग्रसित है जिसका ईलाज कोरबा बिलासपुर अन्य शहर के बडे़ बड़े अस्पताल में ईलाज के बावजूद भी आंख की रोशनी लगातर कम होने के साथ साथ बोलने और सुनने की क्षमता में कम हो रही है बच्ची की हालत दिन ब दिन और भी नाजुक एवं गंभीर होती जा रही हैं लगातार कई वर्षो से ईलाज से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अन्य प्रांत में ईलाज कराने हेतु परिवार को बहुत परेशानी हो रहा है न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिनेश टेंगवार ने न्यायिक अधिकारी कर्मचारी अधिवक्ता एवं मित्रो से बिटिया कु. गाम्या पैकरा के स्वास्थ्य लाभ हेतु सदभाविक जिम्मेदारी के साथ A.C 11015607371 ifsc 0002861 में आर्थिक सहयोग की अपील की गई।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button