उरगा। एनएच 149 सड़क निर्माण कंपनी पर बिना मुआवजा दिए नाई धोबी की दुकानों को तोड़ दिया गया है जिसकी शिकायत जनपद उपाध्यक्ष कोरबा कौशल्या देवी ने कलेक्टर से की है शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि मेरे जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उरगा में शासकीय दुकान नाई , धोबी , सी.सी. रोड़ निर्माण एवं वृक्षारोपड़ पूर्व सरपंच द्वारा किया गया था , जो कि मेरे पंचायत क्षेत्र उरगा में था , जिसे वहा के वर्तमान सरपंच और एन . एच . – 149 के ठेकेदार एवं उस विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा बिना पंचायत को सूचना दिये बगैर बिना ग्राम पंचायत प्रस्ताव के बगैर तोड़ा गया हैं ।
चूकि मुझे मालूम है एन . एच . – 149 से यह दुकान रोड़ से प्रभावित हैं । लेकिन अभी तक दुकान की मुआवजा न दुकानदार को मिली है और न ही पंचायत को लेकिन नियमतः जिस दुाकनदार को पंचायत से नाई , धोबी दुकान आबंटित था उन्हे मुआवजा मिलनी चाहिए थी । और सी.सी. रोड़ की मुआवजा ना तो ग्राम पंचायत को मिली है ना ही संबंधित जनपद व जिला पंचायत विभाग को मिली हैं । और ना ही इनके द्वारा कोई जानकारी दी गई हैं । सरपंच के मिली भगत से ठेकेदार के द्वारा यह दुकान तोड़ी गयी और बिना तोड़े जाने के कारण रोड़ में जा रहे मकान मालिक में डर का माहौल व्याप्त हो गया है सूचना एवं मुआवजा के तोड़ दिया जायेगा । इससे पहले पूर्व सरपंच द्वारा वृक्षारोपड़ किया गया था , जिसमें कीमती पेड़ जैसे सागौन , सराई एवं सैकड़ो फलदार वृक्ष लगे हुये थें । सभी को काट कर एन.एच. – 149 के ठेकेदार द्वारा ईमारती लकड़ीयों को गायब कर दिया गया एवं जलाऊ लकड़ी पर राखड़ पाट दिया गया है । सूचना एवं मुआवजा के दुकान कि कही मेरा भी मकान बिना अतः आप से आग्रह है कि मेरी शिकावत पर ध्यान देते हुए एन.एच. – 149 के ठेकेदार , सरपंच ग्राम पंचायत उरगा एवं संबंधित कंपनी के अधिकारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने के साथ ही ग्राम पंचायत उरगा द्वारा आबंटित की गई नाई , धोबी दुकान को चलाने वाले गरीब संचालक पीड़ीत को बेरोजगार होने के कारण उक्त दुकान का मुआवजा राशि दिलाते हुए उनकी स्थाई व्यवस्था करने का कष्ट करें ।