करतला । भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री अजय कंवर ने चाम्पा – उरगा के बीच बनने वाले फोरलेन सड़क निर्माण में भारी अनियमितता को लेकर बरपाली बस स्टैंड में कोरबा – चाम्पा मार्ग रोककर आर्थिक नाकेबंदी करने की चेतावनी दी है। अजय ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व जिला प्रशासन को पत्र लिखा है जिसमे कहा गया है कि चाम्पा से उरगा तक बनने वाले फोरलेन में बहुत ज्यादा अनियमितता है किसी भी डायवर्सन को डामरीकरण नहीं किया गया है। भूमि के मुआवजा प्रकरण अधूरे लटके हैं, डाले गए फ्लाई ऐश में पानी छिड़काव नहीं हो रहा है। पूर्व में इन्ही सभी समस्याओं को लेकर बरपाली के क्षेत्रीय पत्रकारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वाई बी सिंह से मुलाकात की जिसमे प्रोजेक्ट डायरेक्टर के द्वारा सभी डायवर्सन को डामरीकरण करने व फ्लाई ऐश में पानी के छिड़काव का झूठा आश्वासन दिया गया।
धूल के गुबारों के कारण लोगों को काफी असुविधा व दिक्कत हो रही है। बार बार लोगों के आपत्ति दर्ज करवाने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है और यदि दिए गए पत्र की विभिन्न समस्याओं का निराकरण 23 मई तक नहीं किया जाता है तो 25 मई से क्षेत्र के भाजपा नेता अजय कंवर के नेतृत्व में कोरबा – चाम्पा मार्ग को बरपाली बस स्टैंड में अवरुद्ध कर आर्थिक नाकेबंदी करेंगे जिसमे सभी सवारी गाड़ी, निजी दोपहिया वाहन, एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड आदि को छोड़कर सभी मालवाहक भारी वाहनों को रोका जाएगा जिससे शायद प्रशासन नींद से जागे और लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान दे। विदित हो कि चाम्पा से कटघोरा तक बनने वाले फोरलेन सड़क का प्रथम चरण निर्माण कार्य चाम्पा से उरगा तक शुरू हो चुका है जिसमे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से ठेका प्राप्त कंपनी सड़क निर्माण कर रही है जिसमे लोगों के हितों को दरकिनार कर सड़क बनाया जा रहा है। जगह जगह पुल पुलिया के लिए सड़क खोद कर डायवर्सन किया गया है लेकिन ना उसे डामरीकरण किया गया है ना ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे लोगों को आवागमन में भारी तकलीफ हो रही है।