कोरबा

एबीवीपी ने मनाया 74 वां स्थापना दिवस, विद्यार्थियों का किया सम्मान

कोरबा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा ने अपना 74 वा स्थापना दिवस महाराणा प्रताप भवन बुधवारी में कार्यक्रम मनाया मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघचालक डॉ.विशाल उपाध्याय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रांत छत्तीसगढ़ के सह संगठन मंत्री महेश साकेत रायगढ़ विभाग संयोजक मोंटी पटेल रायगढ़ विभाग की छात्रा प्रमुख सुश्री मनीषा सोनी उपस्थित रही सर्व प्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नगर के अलग-अलग विद्यालयों से विद्यार्थी जो इस वर्ष अपने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंको से उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालयों का नाम रोशन किए हैं ऐसे विद्यार्थियों को मेडल डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.विशाल उपाध्याय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा जिले के कार्यों की सहराना की, मुख्य परिषद् वक्ता ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् 9 जुलाई 1949 से आज निरंतर राष्ट्र पुनर्निमार्ण एवं व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रही है , उन्होंने विद्यार्थी परिषद् के इतिहासों के बारे बताते हुए कहा कि आज विद्यार्थी 74 वें वर्ष पूरे हुए एवं हम सभी 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है , विद्यार्थी कल का नही अपितु आज का नागरिक है , एवं हम सभी विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्त्ता विद्यार्थी परिषद् के 75 अमृत महोत्सव को साल भर धूम धाम से कार्यक्रमों के रूप में आंदोलनों के रूप में एवं अन्य कार्यों के माध्यम से मानने वाले है। इसके पश्चात विद्यार्थी परिषद् की नवीन कार्यकारिणी कि घोषणा की गई जिसमे इस साल कोरबा नगर अध्यक्ष के रूप में मनीष अग्रवाल सर, नगर उपाध्यक्ष अमित कुमार एवं नगर मंत्री अभिषेक तिवारी, नगर सहमंत्री नेहा साहू, अंशिका शर्मा ,ललित भवानी, उद्देश्य यादव, नगर कार्यालय मंत्री राहुल मंहत कोषाध्यक्ष करण गुप्ता सोशल मीडिया प्रमुख जय सिंह सह प्रमुख महिश महिलांगे महाविद्यालय प्रमुख साक्षी बहल सह प्रमुख सुभाशु सिंह विद्यालय प्रमुख देवराज सारथी शाहपुर में संजना यादव एस एफ डी प्रमुख सक्षम यादव सह प्रमुख आरती कर्ण rkm प्रमुख मांशी सह प्रमुख किरण क्रीड़ा प्रमुख प्रभात निर्मलकर सह प्रमुख कृतिका एवं अल्का शर्मा मनोवैज्ञानिक प्रमुख संध्या एवं अर्जुन nss प्रमुख मानसी गुप्ता ncc प्रमुख प्रदीप साहू छात्रावास प्रमुख मुकुंद सिंह सह प्रमुख पायल । नगर कार्यकारिणी सदस्य में राजमोहन, राजू,अनिकेत, सपना प्रिंस कर्स तुलसी जांगड़े को बनाया गया ।
इस अवसर पर राजनीतिक क्षेत्र से नरेंद्र देवगन, समाज सेवी भगवती अग्रवाल एवं अन्य समाज के लोग विद्यार्थी परिषद् कोरबा जिला के संगठन मंत्री शिवशंकर प्रजापति ,जिला संयोजक सनी यादव भी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!