कोरबा । छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला वन्य जीवों के लिए अक्सर जाना जाता हैं, जिले में घने जंगलों के साथ अनोखे जीव जन्तु का पाया जाना इस बात को दर्शाता हैं कि कोरबा जिला जैव विविधता से भरा पड़ा हैं, इन जीवों को दिखना अपने आप में अदभूत दृश्य है,
ऐसा ही कुछ आज कोरबा के एसईसीएल वर्क शॉप में आज एक श्वेत उल्लू(Barn owl) देखने को मिला जो रात से एक जगह बैठा हुआ था जो जख्मी हालत में था, वर्कशॉप के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके फौरन बाद जितेन्द्र सारथी अपने टीम के सदस्य राजू बर्मन के साथ वर्कशॉप पहुंचे फिर श्वेत उल्लू का रेस्क्यू किया, काम कर रहे लोगों ने बताया उल्लू किसी चीज से टकरा कर ज़ख्मी हो गया था जिसके कारण वो उड़ नही पा रहा था, जिसको कल रात से देख रेख में रखा गया था।
जितेन्द्र सारथी ने बताया उल्लू ज्यादा तर रात में ही निकलते हैं और अपना शिकार करते हैं, एसईसीएल वर्क शॉप में मिले उल्लू का ईलाज कराया जाएगा फिर उसके स्वस्थ होने के बाद छोड़ दिया जाएगा।