कोरबा,ट्रैक सिटी। सख्त कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने 4 टीआई , 2 एसआई और 5 एएसआई के प्रभार में फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक कोतवाली टीआई अभिनव कांत को बालको और नगर कोतवाल नितिन उपाध्याय को बनाया है। वही सिविल लाइन थाना प्रभारी किरण गुप्ता को लाइन हाजिर किया है।
बता दें कि नव पदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने विभागीय कामकाज में कसावट लाने के लिए शहर के चार थानेदारो को इधर से उधर किया है। जारी आदेश के मुताबिक बालको थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय को बालको से कोतवाली, अभिनव कान्त को कोतवाली से बालको और किरण गुप्ता को सिविल लाइन से हटाकर लाइन भेजा है। उनके स्थान पर भानुप्रताप साव को सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाया है।