कोरबा

कटघोरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही हत्या की गुत्थी सुलझाने में मिली सफलता

हत्या के दो आरोपी हुये गिरफ्तार

जमीन विवाद को लेकर हुई महिला की हत्या

कोरबा (कटघोरा)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा
भोजराज पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कोरबा अभिशेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में थाना कटघोरा के मार्ग दर्शन में दिनांक 02.02.2022 घटना के प्रार्थी जीवन सिंह यादव पिता किसान सिंह यादव उम्र 32 साल सा० मुडमिसानी कर्राडांड थाना पसान जिला कोरबा के द्वारा प्र०सू० पत्र दर्ज कराया कि इसकी बहन
उर्मिला बाई पति बनसराम उम्र 42 साल ग्राम ग्राम मुकुवा मांझापारा में रहती थी गांव के धनीराम गोड आये दिन विवाद करता था कि मेरे जमीन जबरन मकान बनाये हो जमीन खाली कर दो दिनांक 02.02.2022 को उर्मिला के पति घर पर नही था घर में उर्मिला और लडका सत्य प्रकाश रात्रि में अकेले थे आरोपी धनीराम अपने साथी लखन सिंह गोड, प्रहलाद सिंह के सहयोग से घर में धनीराम रात्रि 11 बजे लगभग उर्मिला बाई के सिर में टांगा से मारकर हत्या कर दिया है तीनो आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 302,34 भादवि कायम कर विवेचना किया गया। पुलिस डॉग बाघा के मदद से आरोपी लखन गोड तथा प्रहलाद सिंह को पकडकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया है। आरोपी धनीराम गोड के साथ घटना में सहयोग करना स्वीकार करने पर अपराध धारा 302, 34, 120 बी भादवि शामिल कर दोनो आरोपी को गिर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button