कोरबा

कटघोरा स्वामी आत्मानंद स्कूल में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में “ सुजल शक्ति सम्मान 2023 “ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कोरबा/कटघोरा,07 मार्च (ट्रैक सिटी न्यूज़) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कोरबा द्वारा जिले के कटघोरा में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में “ सुजल शक्ति सम्मान 2023 “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाको में जल समितियां,ग्राम जल आपूर्ति प्रणालियों कि योजनाओं का क्रियान्वयन,प्रबंधन,संचालन और रख रखाव करती है , इन समितियों में 10-15 सदस्य होते है, जिनमे से काम से काम 50% महिला सदस्य और स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता ,आंगनबाडी महिला आदि शामिल होते है ,समितियों में शामिल इन महिलाओ को ही जल सखी कहते है , जल सखी ग्रामीण इलाकों में जल संरक्षण, पानी का महत्व एवं जल परीक्षण आदि का कार्य करती हैं | “ सुजल शक्ति सम्मान 2023 “ में शामिल होने वाली ग्राम रंजना की स्व सहायता समूह एवं जल बहनों की सदस्य श्रीमती बुधवारा बाई कँवर ने जल सखी के कार्यों से बखूबी निभाते हुए गांव को ODF (खुले में शौच से मुक्त ) प्लस मॉडल बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य व योगदान देते हेतु स्वस्थ सुजल शक्ति सम्मान 2023 के लिए चयनित किया गया |
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कटघोरा में आयोजित विश्व महिला दिवस में छात्राओं एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया | स्कूल के प्राचार्य श्री एम.एस. कंवर ने महिला सशक्तिकरण एव जल जीवन मिशन पर अपने विचार रखे | जल संरक्षण विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 7 वी की श्रेष्ठाशिवम,पुनेश्वरनिखिल,चंद्रप्रभा साहू ने क्रमश: प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया | ड्राईग एवं पोस्टर में कक्षा 11 वी की राजीव महंत,हिमानी साहू तथा कक्षा 6 वी की रितिमा कँवर ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया | रंगोली प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद स्कूल कटघोरा की छात्रा पावनी,तनिषा,नोशीन शा.मा.शाला धावैईपुर की आंचल महंत,निधि महंत एवं शा.मा. शाला चिर्रा की छात्रा रौशनी और सुहानी ने शानदार कलाकृतियां बनाई , इस मौके पर बी.आर.सी. नंदकुमार पटेल ,सुमित्रा कँवर ,संतोषी निषाद ,सरोज यादव ,वॉश एवं यूनिसेफ से श्रीमती निधि सेन सहित शिक्षकगण मौजूद रहे |
कार्यक्रम के सफल संचालन में लोक यांत्रिकी विभाग के गोविन्द निषाद ,जितेंद्र राजपूत रॉबिन एक्का,शुभम राठौर तथा स्कूल शिक्षक पार्वती कँवर , तनु पाठक , राहुल गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा |

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button