कोरबा/ कलेक्टर रानू साहू ने आज कटघोरा शहर में निर्माण किए जा रहे गौरव पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गौरव पथ निर्माण की लागत और गौरव पथ निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी सीएमओ कटघोरा से ली। उन्होंने गौरव पथ निर्माण के लंबित कार्यों के संबंध में आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्याे का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पथ निर्माण के कार्यों को गुणवत्तापर्ण तरीके से पूरा करने के आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने गौरव पथ निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान डिवाइडर के काम को पूरा कराने, रंग रोगन करने और पौधरोपण आदि करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान कटघोरा गार्डन के सामने चौपाटी विकसित करने और छोटे व्यवसायी को ट्रेनिंग देकर आजीविका से जोड़ने के भी निर्देश सीएमओ कटघोरा को दिए। उन्होंने चौपाटी क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा के लिए आवश्यक लाइट व्यवस्था, साफ सफाई और सुरक्षा से संबंधित व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, कटघोरा एसडीएम नंद जी पांडे तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।