कोरबा

कलेक्टर श्रीमती साहू ने ढेलवाडीह पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र एवं शासकीय राशन दुकान का किया निरीक्षण

कोरबा/कलेक्टर श्रीमती साहू ने ढेलवाडीह में उप स्वास्थ्य केन्द्र और शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राशन दुकान में पहुंचकर ग्रामीणों को दिये जा रहे खाद्य सामग्री चावल, शक्कर, नमक आदि की वितरण की जानकारी दुकान प्रभारी से ली। उन्होंने राशन दुकान में खाद्य सामग्री लेने आए ग्रामीणों से बात की और राशन की गुणवत्ता तथा समय पर राशन मिलने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दुकान प्रभारी को समय पर हितग्राहियों को सही गुणवत्ता के खाद्य सामग्रियों का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने शासकीय राशन दुकान ढेलवाडीह के औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को वितरण किए जाने वाले चावल, चना, शक्कर, नमक आदि के स्टॉक को भी देखा।

उन्होंने राशन दुकान तक आने में असमर्थ बुजुर्ग हितग्राहियों को राशन पहुंचाने के लिए नॉमिनी नियुक्त करने के निर्देश दिए। जिससे बुजुर्गों को राशन दुकान तक आना नहीं पड़ेगा और उनके राशन को नॉमिनी के द्वारा उठाव कर हितग्राही बुजुर्ग तक पहुंचाया जा सकेगा।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने ढेलवाडीह में उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों के इलाज के लिए सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मरीजों के ईलाज के लिए उपयोग में लाये जाने वाले दवाईयों के स्टोर रूम का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती ग्राम ढपढप की निवासी श्रीमती सोनिया से बात की। सोनिया ने सामान्य प्रसव से पुत्र को जन्म दिया है। कलेक्टर ने सोनिया और उनके पुत्र के तबियत के बारे में हाल-चाल पूछा और दोनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, एसडीएम कटघोरा कौशल प्रसाद तेन्दुलकर, जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ व्ही.के.राठौर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!