कोरबा:- कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत जिला कांग्रेस (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पिड़िया एवं बेहरचुंआ में कोरबा संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का श्रीफल एवं शॉल पहनाकर स्वागत् किया। समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत द्वारा कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी से लेकर अबतक सर्वहारा वर्ग के उत्थान एवं कल्याणकारी योजनओं के माध्यम से देश के विकास के लिए काम किया है। तथा सभी धर्मों एवं समाज में भाईचारा आपसी प्रेेम तथा सद्भावना बनाए रखने के लिए संकल्पित है आज सत्ता प्राप्ति के लिए जिस तरह से भाजपा तरिका अपना रही है व देश के लिए अच्छा नही है। हम सबको एक जुट होकर जनता के लिए काम करना है तथा सभी वर्गों को कांग्रेस सदस्य बनाकर कांग्रेस को मजबूत करना है। श्रीमती ज्योत्सना महंत ने स्वयं उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाया तथा वरिष्ठ पुरूष एवं महिला कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक फुलसिंह राठिया, पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत दास महंत, जिला महामंत्री एवं करतला ब्लॉक प्रभारी प्रमोद राठौर, जिला पंचायत संदस्य श्रीमती राठौर, पूर्व जनपद अध्यक्ष करतला धनेश्वरी कंवर, सांसद प्रतिनिधि अजीज खान आदि ने सम्बोधित किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों, नवयुवकों, मजदूरों, महिलाओं तथा विभिन्न वर्गों के चलाए जा रहे लोक कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा छत्तीसगढ़ शासन जनसम्पर्क द्वारा प्रकाशित योजनाओं की किताबों का वितरण उपस्थितजनों को श्रीमती ज्योत्सना महंत द्वारा किया गया।