कोरबा

कृषि विभाग ने आयोजित की खेलकूद प्रतियोगिता..ये रहे प्रथम, इन्होंने दिखाया दम…

कोरबा, 29 जनवरी ट्रैक सिटी न्यूज़। कृषि विभाग ने आज विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।क्रिकेट मैच में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के खिलाड़ियों ने दम दिखाते हुए जीत हासिल की है।

बता दें कि कृषि विभाग ने दो दिवसीय विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विभाग के लगभग 250 अधिकारी कर्मचारी के साथ लगभग 300 लोगो ने प्रतियोगिता में शामिल हुए। क्रिकेट प्रतियोगिता में एसएडीओ पोड़ी उपरोड़ा ने जीत हासिल करते हुए विजेता बने। इस प्रतियोगिता में डीडीए कोरबा उप विजेता रहे । वही में ऑफ द मैच डीडीए अजय अंनत रहे। शतरंज में मनीष मिरी ने जीत हासिल की । वही कौशल कुशवाहा उप विजेता बनकर दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन पुरूष में नीतेश मारू ने बाजी मारू और सनजय पटेल उप विजेता रहकर दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन महिला स्पर्धा में भारती डिक्सेना ने कब्जा जमाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह उप विजेता का खिताब अभिलाषा के नाम रही। बैडमिंटन डबल में संजय पटेल और नीतेश मारू ने जीत हासिल की। उप विजेता का खिताब डीडीए अजय अन्नंत और कौशल कुशवाहा को मिला। बैडमिंटन महिला द्वय में साक्षी वर्मा और अभिलाषा ने जीत हासिल की। उप विजेता का खिताब दीपवंती और तनुजया साहू के नाम रहा। कैरम महिला में किरण राठौर विजेता बने जबकि उप विजेता रश्मि तिवारी रही। कैरम पुरूष स्पर्धा में अशोक संत ने विजेता का खिताब हासिल किया जबकि नरेंद्र देवांगन ने दूसरे स्थान पर रहकर उप विजेता का खिताब अपने नाम किया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button