Uncategorized

केंद्र सरकार की अग्निपथ दिशाहीन योजना है:-विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा

अग्निपथ योजना के विरोध में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन खरोरा में संपन्न

 

रायपुर।सोमवार को धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय खरोरा में सत्याग्रह आंदोलन किया।
इस अवसर पर धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा केंद्र सरकार की इस दिशाहीन योजना युवाओं का भविष्य खराब होगा 4 साल में कोई भी व्यक्ति नौकरी करके घर वापस आ जाएगा और भविष्य अंधकार हो जाएगा जिससे साफ है मोदी सरकार देश के लिए कितनी गम्भीर है। केन्द्र सरकार की सभी योजनाएं आज आमजन को परेशान करने वाली है हम किसान जिस प्रकार किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन करके वापस कराया ठीक उसी प्रकार हम देश के युवाओं के लिए अग्निपथ सेना भर्ती नियम के खिलाफ कांग्रेस की गांधीवादी विचारधारा तरह सत्या ग्रह करके लगातार आन्दोलन करेंगे मोदी सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाएंगे।
आज मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में महंगाई आसमान छू रही हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रही हैं जिससे आज के समय में पेट्रोल डीजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
इस सत्याग्रह आंदोलन में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!