Uncategorized

कैरियर गइडेंस कार्यशाला, प्रतिभा सम्मान एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

कल दिनांक 25-06-2022 दिन शनिवार को कोरबा सतनामी कल्याण समिति एवं डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ मुंगेली की ओर से संयुक्त रूप से कैरियर गइडेंस कार्यशाला एवं प्रतिभा सम्मान तथा उत्कृष्ट एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजन किया गया ।जिसमें अथिति के रूप जी पी खांडे जिला रोजगार अधिकारी, कार्यपालिक निदेशक एस के बंजारा डीएसपीएम ,माप विज्ञान निरीक्षक पाल सिंह डहेरिया वी सी बघेल वरिष्ठ रसायनज्ञ सी इस ई बी कोरबा पश्चिम सिस्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी खांडे, डॉक्टर प्यारेलाल आदिले प्राचार्य बूढ़ादेव कॉलेज कटघोरा ,डॉ आंबेडकर शिक्षण संस्थान मुंगेली के संस्थापक सदस्य एच् आर भास्कर साथ मे समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्कर आदिले, समिति के उपाध्यक्ष जे के लहरे ,यू आर महिलांगे ,श्रीमती सुनीता पाटले ,लाल साय मिरी, भुवनेश्वर प्रसाद दृब्य, ए डी जोशी, नारायण कुर्रे,लाखन सिंह डहरिया, पूर्व उपाध्यक्ष कौशिक, बालको युवा टीम से विनोद डहरिया ,लक्ष्य चतुर्वेदी ,सतेंद्र डहरिया अनिकेत पाटले ,विजय आदिले ,रिंकु आदिले पुष्पेंद्र रात्रे एवं समाज के बहुत सारे लोग उपस्थित थे सर्व प्रथम बाबा गुरु घासीदास जी पूजा अर्चना करके कार्यक्रम आरंभ किया गया तत पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया स्वागत के पश्चात कैरीअर गाइडेन्स के बारे में सभी सभी वक्तताओ ने बिस्तार से जानकारी दिये डॉ आंबेडकर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र दिवाकर जी के द्वारा 8वी से 12वी व कॉलेज तक के स्टूडेंट को कैसे बिषय व कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करें बिस्तार से जानकारी दिये उसके बाद 80% अंक अर्जित करने वाले स्टूडेंट को संम्मान किया गया उसके बाद वरिष्ठ नागरिक ,अतिथि का संम्मान किया गया वरिष्ठ नागरिक आत्माराम पन्ना, ए डी जोशी,भगत कुर्रे,यू आर महिलांगे ,के पी पाटले ,एम डी तोनडे,एस आर मीरे ,एस आर चौरसिया ,घनस्याम पाटले,देवचारण टंडन,राजेश मिलन ,भुवनेश्वर दृब्य ,पुष्कर आदिले, आर पी खांडे ,डॉ पी एल आदिले,जे पी खांडे, समिति के सचिव एल बंजारे युवा टीम से विनोद डहरिया ,सतेंद्र डहरिया ,लक्ष्य चतुर्वेदी ,अनिकेत पाटले ,विजय आदिले ,रिंकु आदिले ,पुष्पेंद्र रात्रे ,अनुराग डहरिया अंत मे समिति की ओर से डॉ आंबेडकर शिक्षण संस्थान से आये हुये सभी को संम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव जी एल बंजारे के द्वारा किया गया ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!