कोरबा/प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि कोरबा का सर्वागीण विकास करना तथा जनता जनार्दन की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करना मेरी सदैव सर्वाेच्च प्राथमिकता रही है तथा इसी को ध्येय में रखकर कोरबा में लगातार विकास व निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि कोरबा क्षेत्र की जनता का उन्हें सदैव आशीर्वाद मिला है तथा उनका यह आशीर्वाद आगे भी निरंतर बना रहेगा, मैं पूर्ण विश्वास रखता हूॅं।
उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कल निगम के वार्ड क्र. 33 में आयोजित एक भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अधोसंरचना विकास व पर्यावरण मद के अंतर्गत वार्ड क्र. 33 रामपुर राजीवनगर में 23 लाख 05 हजार रूपये की लागत से तालाब के संरक्षण, जीर्णोद्धार व सौदंर्यीकरण एवं विकास के कार्य कराए जाने हैं। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त महत्वपूर्ण विकास कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्य संतोष राठौर एवं पालूराम साहू, एल्डरमेन आरिफ खान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, गिरधारी साहू, आनंद पालीवाल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दिए गए अपने उद्बोधन में आगे कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि आज यहॉं पर तालाब का जीर्णोद्धार व विकास कार्य का शुभारंभ किया गया है, इस बस्ती में निस्तारी की समस्या थी, वार्ड पार्षद व बस्तीवासियों द्वारा इस समस्या से मुझे अवगत कराया गया, इसके परिणाम स्वरूप आज यह कार्य प्रारंभ कराया गया है। उन्होने कहा कि तालाब के विकास व जीर्णोद्धार से बस्ती की निस्तारी की समस्या समाप्त होगी, तालाब का सही ढंग से उपयोग हो, रखरखाव हों ताकि लंबे समय तक इसका उपयोग होता रहे। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि निगम क्षेत्र में पानी एवं बिजली की समस्या का सम्पूर्ण निदान किया जा चुका है, साथ ही लगातार आमजन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य हो रहे हैं, मेरा लगातार प्रयास रहता है कि क्षेत्र की जनता जनार्दन की इच्छा एवं उनकी मांग के अनुरूप विकास कार्य हों, उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हों।
सभी के सुख-दुख के साथी हैं, राजस्व मंत्री- इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सभी के सुख-दुख के साथ ही है, उन्होने सदैव यहॉं की जनता को अपने परिवार के सदस्य के रूप में जाना हैं, हर सुख-दुख के मौके पर अपना पूरा-पूरा सहयोग दिया है, जहॉं तक कोरबा के विकास का प्रश्न है तो मैं राजस्व मंत्री जी का आभारी हूॅं कि उनके द्वारा विकास हेतु लगातार अपना मार्गदर्शन दिया जा रहा है। आज जिस तालाब के जीर्णोद्धार व विकास के कार्य का शुभारंभ किया गया है, इस कार्य के लिए राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने मुझे समस्या का अवलोकन करने भेजा था तथा आज उन्हीं के प्रयास से इस तालाब का जीर्णोद्धार व विकास हो रहा है। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री मितान योजना की जानकारी बस्तीवासियों को दी तथा उन्हें विभिन्न प्रमाण पत्रों , दस्तावेजों व सेवाओं हेतु टोल फ्री नम्बर 14545 पर कॉल करने का आग्रह किया तथा बताया कि उनके कॉल को रजिस्ट्रर्ड कर इस हेतु नियुक्त मितान आपके घर पहुंचेगा, आपसे दस्तावेज लेगा तथा प्रमाण पत्र व संबंधित दस्तावेज दो या तीन दिनों मंे आपके घर पहुंचाएगा।
राजस्व मंत्री जो कहते है, उसे अवश्य पूरा कराते हैं- इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य पालूराम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री जो भी वादा करते हैं, उसे शतप्रतिशत पूरा कराते हैं, उनके द्वारा बस्ती के इस तालाब का जीर्णोद्धार व विकास करने का वादा किया गया था, मैं आभारी हूॅं कि राजस्व मंत्री जी के बदौलत आज इस तालाब का जीर्णोद्धार व विकास होने जा रहा है।
वरिष्ठजनों को किया गमछा भेंट- इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित बस्ती के वरिष्ठ नागरिकों को गमछा भेंट किया। यहॉं उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है तथा तेज धूप हो रही है, इसी के मद्देनजर अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने वरिष्ठजनों को गमछे भेंट किए तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
भूमिपूजन कार्यक्रम में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्य संतोष राठौर एवं पालूराम साहू, एल्डरमेन आरिफ खान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, गिरधारी साहू, आनंद पालीवाल, निगम के कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, सोमनाथ डेहरे, महेश कुमार चौहान, चन्द्रिका वैष्णव, घांसीराम साहू, रमेश वर्मा, संतराम वर्मा, छतराम बरेठ, संजू पैकरा, कृष्णाकुमार, आनंद साहू, दिनेश साहू, बशीर खान, रतनलाल, समारूलाल साहू, राजकुमारी महंत, रतनदास महंत आदि उपस्थित थे।