कोरबा

कोरबा के विकास व जनसमस्याओं के निराकरण के लिए है दृढ़संकल्पित-राजस्व मंत्री

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड क्र. 04 में किया विकास कार्यो का भूमिपूजन

कोरबा/ट्रैक सिटी-  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा है कि कोरबा के सर्वांगीण विकास एवं यहॉं की शेष बची समस्याओं के लिए निराकरण के लिए हम सब दृढ़संकल्पित हैं। आमनागरिकों को बिना किसी कठिनाई के सभी मूलभूत सुविधाएं मिले, उनकी इच्छा के अनुसार विकास कार्य हों, लोगों की समस्याएं जल्द से जल्द दूर हों, इन सब पर फोकस रखकर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि निगम के सभी 67 वार्डो में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं तथा इन विकास कार्यो में किसी प्रकार का अवरोध पैदा नहीं होने दिया जाएगा।

उक्तशय के विचार राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 04 स्थित विश्वनाथ मंदिर के समीप आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 04 के अंतर्गत इस्माईल कबाड़ी फलवारी गली आदिले चौक संतोष केंवट के घर तक 09 लाख 97 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली व सी.सी. रोड का निर्माण कराया जाना हैं। इसी प्रकार वार्ड क्र. 04 अंतर्गत जमात खाना गली एवं कुम्हार मोहल्ला में 10 लाख 47 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली, सी.सी. रोड का निर्माण तथा वार्ड क्र. 04 के अंतर्गत ही आंगनबाड़ी से कुदराघाट एवं बाबा खान के घर के पास तक 10 लाख 10 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली, सी.सी. रोड का निर्माण किया जाना हैं। आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में इन सभी विकास कार्यो का भूमिपूजन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षद, एल्डरमेनगण उपस्थित थे। इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण विकास कार्यो का शुभारंभ कराया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा के विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, यहॉं की जनता मेरे परिवार के सदस्य की तरह है, उनकी समस्याएं मेरी अपनी है, उनके समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होने कहा कि सड़क, नाली, पानी, बिजली सहित अन्य मौलिक सुविधाओं से संबंधित विकास कार्यो पर फोकस रखकर कार्य कराए जा रहे हैं।

राजस्व मंत्री का सतत मार्गदर्शन- इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का निरंतर मार्गदर्शन कोरबा के विकास हेतु हम सबको प्राप्त हो रहा है, उनके द्वारा लगातार विकास कार्यो हेतु धनराशि की स्वीकृत दिलवाई जा रही है, कोरबा के विकास के लिए उन्होने जो योगदान दिया है, वह अपने आप में अद्वितीय है, हर समय वे कोरबा के विकास की ही चिंता करते हैं, यहॉं के नागरिको को अपने परिवार के सदस्य के रूप में मानते आएं हैं तथा सबके सुख-दुख के साथी रहे हैं। आज जो विकसित कोरबा दिख रहा है, उसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसे हम भुला नहीं सकते।

इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष एवं पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, एल्डरमेन सनददास दीवान, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, बंटी शर्मा, रविखुंटे, राकेश देवांगन, बबलू यादव, बाबा खान, राजा खान, सुरेश पटेल, आरिफ खान, रघु दीवान, एम.के.पटेल, मिर्जा सरवर, हरिशचन्द्र ठाकुर, हकीम खान आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!