कोरबा

कोरबा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,वरिष्ठ अधिकारी निकले सड़कों पर

 

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर हुई कार्यवाही

 संदिग्ध व्यक्तियों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

कोरबा।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर कल दिनांक 27.10.2022 के रात्रि में संपूर्ण कोरबा जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी द्वारा अपने-अपने अनुविभाग में आने वाले समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ मिलकर रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।

अभियान का नेतृत्व राजपत्रित अधिकारी स्वयं कर रहे थे । इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 42 दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई , संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाए गए 7 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 109 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की गई । चेकिंग अभियान में उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिव चरण सिंह परिहार भी यातायात बल के साथ उपस्थित रहे ।
कोरबा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है अभियान लगातार जारी रहेगा ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!