कोरबा/निगमायुक्त प्रभाकर पांडे के निरंतर शहर भ्रमण व स्थल निरीक्षण कर उनके द्वारा दिए जा रहे सतत मार्गदर्शन के परिणाम स्वरूप कोरबा शहर की तस्वीर में लगातार बदलाव दिखाई दे रहा है।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर की सड़कों के किनारे निर्मित दीवारों फुटपाथ में सुंदर व मनोमुग्धकारी पेंटिंग्स बनाई गई है
जो हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,वन- जंगल, वन्य- प्राणियों व जीव जंतुओं का संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता , जल संरक्षण आदि का संदेश हमें दे रही हैं।
निगम के इस कदम से एक ओर जहाँ शहर की सुंदरता बढ़ी है वहीं दूसरी ओर सड़कों के किनारे जगह जगह पर लोगों द्वारा बनाए गए छोटे-छोटे कचरा डंपिंग स्थल समाप्त हो गए हैं ,अब लोग इन स्थानों पर कचरा नहीं डालते तथा सड़कों से गुजरने वाले लोगों को अब सुखद एहसास होता है।