कोरबा

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का तीन दिवसीय कटघोरा व रामपुर क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम

कोरबा/कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत 26 से 28 मार्च तक संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगी एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। सांसद के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 26 मार्च को प्रात: 10 बजे स्पीकर हाऊस रायपुर से कार द्वारा कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगी। दोपहर 2 बजे सांसद निवास पहुंचेंगी एवं 3 बजे स्थानीय कार्यक्रम के अलावा अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगी। शाम 4 बजे विकासखंड करतला के ग्राम पीड़िया रवाना होंगी एवं शाम 5 बजे सरपंच श्रवण कुमार के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे पीड़िया से बेहरचुंआ के लिए रवाना होंगी एवं वहां स्व. भुवनेश्वर राठिया के नाती का विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी। शाम 7 बजे बेहरचुंआ से रवाना होकर कोरबा पहुंचेंगी। 27 मार्च को प्रात: 11 बजे कोरबा से ग्राम लोतलोता के लिए रवाना होकर वहां स्थानीय कार्यर्क्रम, लोकार्पण एवं चेक वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। दोपहर 12.30 बजे लोतलोता से ग्राम विजयपुर के लिए प्रस्थान कर स्थानीय कार्यक्रम तथा मितानिन भवन का भूमिपूजन में सम्मिलित होंगी। दोपहर 2 बजे विजयपुर से रवाना होकर दीपका में स्कूल लैब का लोकार्पण करेंगी। दोपहर 3.30 बजे दीपका से ग्राम उतरदा पहुंचकर महिला सम्मेलन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी। शाम 4 बजे उतरदा से ग्राम सारागांव के लिए रवाना होंगी। 28 मार्च को प्रात: 11 बजे ग्राम सारागांव से चांपा के लिए प्रस्थान कर 11.30 बजे चाम्पा में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। दोपहर 2 बजे चाम्पा से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button