कोविड टीकाकरण महाअभियान: जिले में दोपहर 2 बजे तक 15612 लोगों को लगी कोविड वैक्सीन
कोरबा(छ.ग.)/ विकासखण्ड पाली में 4088, कटघोरा में 3973, पोंडी-उपरोड़ा में 2265, कोरबा में 1938, करतला में 1772 एवं शहरी क्षेत्रों में 1576 लोगों को लगी कोविड वैक्सीन।
जिले में कोविड टीका लगाने से छूट हुए लोगों का टीकाकरण जारी 448 केन्द्रों पर 508 वैक्सीनेटर लगा रहे टीका।