Uncategorized

कोविड संक्रमण रोकने एलर्ट मोड पर रहकर पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें- आयुक्त

आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने ली जोन कमिश्नरों की बैठक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रहे उपस्थित

कोरबा – आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के जोन कमिश्नरों एवं मैदानी अमले को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोविड संक्रमण को रोकने हेतु एलर्ट मोड पर रहकर पूरी इच्छाशक्ति के सथ कार्य करें, होम आईसोलेट मरीजों की निरंतर निगरानी कराएं, बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचने वालों पर कार्यवाही करें, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन कराएं तथा कोविड संक्रमण के प्रति आमलोगों को निरंतर जागरूक करें, इसके लिए स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों तथा सभी का सहयोग लें।

आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण के नियंत्रण, बचाव, सुरक्षा व प्रबंधन से जुडे़ कार्यो की जोनवार समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.बी.बोर्डे सहित पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। आयुक्त श्री पाण्डेय ने जोन कमिश्नरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव, सुरक्षा व संक्रमण की गति रोकने हेतु आवश्यक है कि आमलोगों इसके प्रति अधिक से अधिक जागरूक हों, अतः लोगों के जागरूक करने, उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएं, इस कार्य में स्वयंसेवी, सामाजिक संगठनों सहित अन्य सभी का सहयोग लें। उन्होने कहा कि निगम के 04 जोन  ऐसे हैं, जहॉं पाजिटिविटी रेट ज्यादा है, अतः यहाँ पर विशेष फोकस रखकर एलर्ट मोड पर कार्य करें। आयुक्त श्री पाण्डेय ने निर्देश दिए कि मास्क न पहनने वालों पर निरंतर कार्यवाही जारी रखे, बाजारों, दुकानों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराएं।

होम आईसोलेशन पर कड़ी नजर- आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना पाजिटिव होम आईसोलेशन पर रह रहे मरीज आईसोलेशन नियमों का पूर्णतः पालन करें, इस हेतु उन पर सतत निगरानी रखी जाएं। वार्डवार गठित टीम मरीजों के घर परिसर के बाहर पहुंच कर इस बात की तसदीक करें कि वे अपने घर पर ही मौजूद हैं तथा घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, और न ही कोई बाहरी व्यक्ति उनके घर में प्रवेश कर रहा है। उन्होने कहा कि होम आईसोलेशन नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं तथा यदि किसी व्यक्ति द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

कन्टेनमेंट जोन व दवाईयों का वितरण- आयुक्त श्री पाण्डेय ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन पाजिटिव मरीजों की सूची जारी की जाती है, अतः सूची प्राप्त होते ही मरीजों को होम आईसोलेट कराएं, उन्हें मेडिसिन किट दें तथा आवश्यकतानुसार कन्टेनमेंट जोन बनाए जाने की कार्यवाही त्वरित रूप से कराएं। उन्होने कहा कि प्रत्येक कन्टेंनमेंट जोन में उप अभियंता स्तर क अधिकारी को प्रभारी अधिकारी का दायित्व दें, जो यह सुनिश्चित कराएं कि कन्टेंनमेंट जोन के नियमों का पूर्णतः पालन हों तथा कोई भी व्यक्ति कन्टेंनमेंट जोन से बाहर न जाएं और न ही कोई बाहरी व्यक्ति जोन के अंदर प्रवेश करें।  

बैठक के दौरान तहसीलदार सलामे, स्वास्थ्य विभाग के डी.पी.एम., सी.पी.एम. अशोक सिंह, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, एन.के.नाथ, तपन तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता सुनील टांडे, मोतीलाल बरेठ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!