रायपुर

खरोरा नगर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया 67 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत खरोरा के वार्ड क्रमांक 8 स्थित नवा तालाब 36.1 लाख और पटवारी आफिस से रेशमा देवार के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण 10 लाख ,वही वार्ड क्रमांक 1 स्थित भीखा बांधा तालाब में 21 लाख रुपए लागत की सीसी रोड लगभग 67 लाख रूपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया ।

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है और आने वाले समय में ग्राम वासियों की जो मूलभूत माग होगी उसे पूरा किया जायेगा कार्यक्रम के समस्त क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया और विधायक का आभार जताया ।

जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविंद्र शुक्ला इंजिनियर पुष्कर चंद्राकर सहित वार्ड पार्षद मोना बबलू भाटिया , पार्षद सुरेंद्र गिलहरे , नपं उपाध्यक्ष पन्ना देवांगन , पार्षद ज़ुबैर अली , एल्डरमैन अंबिका बंछोर , एल्डरमैन कमल वर्मा सहित भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!