महासमुंद। जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(भापुसे) के द्वारा नवाचार करते हुए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सभी स्कूलों में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार की विधिक एवं अन्य जानकारी देने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे एवं एसडीओपी पिथौरा विनोद मिंज के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी इंद्र भूषण सिंह के तत्वाधान में थाना सांकरा क्षेत्र के संत अन्ना उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकरा में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चो को पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम, बैंक फ़्रॉड, यातायात नियम, गुड टच–बैड टच ,अभिव्यक्ति एप्प, नशा मुक्ति , डायल 112 का महत्व और उपयोगिता की जानकारी दी गई । साथ ही विद्यालय परिसर में थाना प्रभारी सांकरा द्वारा पौध रोपण किया गया।कार्यक्रम में थाना प्रभारी इंद्र भूषण सिंह एवं साइबर सेल में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण शुक्ला महिला आरक्षक मास्टर ट्रेनर अन्नु भोई पुलिस बालमित्र रोशना डेविड एवं थाना साकरा स्टाफ एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे।