कोरबा

“खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल गोढ़ी पहुंची कोरबा पुलिस

कानूनी जानकारी, यातायात ,साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच एवं आत्मरक्षा संबंधी सिखाए गुर

 

पुलिस अधीक्षक कोरबा रहे मुख्य अतिथि

कोरबा / विद्यार्थियों को पुलिस के साथ जोड़कर देश सेवा का भाव जगाने, समाज और व्यवस्था के प्रति जिम्मेदारी के साथ आदर्श व्यक्ति और आदर्श समाज बनाने के साथ-साथ पुलिस के साथ मित्रवत संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा “खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी जिले के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को सामान्य कानून की जानकारी, यातायात के नियम, सायबर ठगी,सोशल मीडिया के उपयोग करते समय सतर्क रहने,बाल विवाह,गुड टच बेड टच,घरेलू हिंसा,पॉक्सो एक्ट सहित संकटकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीके सिखाए जा रहे हैं ।


आज दिनांक 10 फरवरी 2022 को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोढ़ी में “खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में श्री भोजराम पटेल स्वयं उपस्थित हुए और बच्चों को सम्बोधित किया ।
इस कार्यक्रम में बच्चों को सामान्य कानून, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, बाल श्रम ,सायबर ठगी,सोशल मीडिया के उपयोग करते समय सतर्क रहने,गुड टच बेड टच,पॉक्सो एक्ट सहित बुनियादी कानूनों की जानकारी दी गई साथ ही संकटकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीके का प्रदर्शन किया गया ।

 

इस कार्यक्रम में पु स के प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू ,आर राकेश जांगड़े,वीरेंद्र पटेल,विकास कोशले म आर रेहाना फातिमा सहित पुलिस अधिकारी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षकगण एवम स्टॉफ उपस्थित रहे ।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button