जांजगीर-चाँपा

 “खाकी के रंग-स्कूल के संग” कार्यक्रम का शासकीय अहिल्या बाई त्रेतानाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमरोद में हुआ आयोजन

 

महासमुंद। जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(भापुसे) के द्वारा नवाचार करते हुए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सभी स्कूलों में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार की विधिक एवं अन्य जानकारी देने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं एसडीओपी सुश्री कल्पना वर्मा महासमुंद के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव के तत्वाधान में थाना क्षेत्र खल्लारी में शासकीय अहिल्या बाई त्रेतानाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमरोद में में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चो को पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम, बैंक फ़्रॉड, यातायात नियम, गुड टच–बैड टच ,अभिव्यक्ति एप्प, की जानकारी दी गई।।किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस थाना को सूचना देने का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में खल्लारी थाना प्रभारी अशोक वैष्णव,आर महेन्द्र यादव, मआर हेमलता साहू , जनपद पंचायत सदस्य घनश्याम साहू,बाल मित्र सदस्य चेतन साहू व शिक्षक गण उपस्थित रहे।

ज़िले के सभी थाना के सभी स्कूलों में यह कार्यक्रम सतत रूप से जारी रहेगा

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!