महासमुंद

“खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पैकिन पहुंची महासमुंद पुलिस

कानूनी जानकारी,यातायात,साइबर क्राइम,गुड टच बैड टच एवं आत्मरक्षा संबंधी दी गई जानकारी

महासमुंद। जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेमभुलकर के निर्देश पर SDOP सरायपाली विकाश पाटले जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18/07/2022 को ग्राम हाई स्कूल परिसर पैकिंन में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा “खाकी के रंग पुलिस के संग” कार्यक्रम में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों को कानून संबंधी जानकारी व थाना से हर सम्भव मदद, डायल 112, यातायात नियमों का पालन आदि विभिन्न जानकारी दिया गया व गांव वालों को सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया,महिला सुरक्षा व नशा मुक्ति हेतु जानकारी दिया गया,बाल संरक्षण, शिक्षा,स्वच्छता मोबाईल के उपयोग और होने वाले दुरुपयोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!