कोरबा

खाद-बीज कालाबाजारी रोकने दुकानों में रेट लिस्ट, कैश मेमो संधारण और पॉश मशीन से बिक्री करे सुनिश्चित: कलेक्टर संजीव झा

नवनियुक्त कलेक्टर श्री झा ने अधिकारी-कर्मचारियों की परिचयात्मक बैठक में दिये निर्देश

 

कोरबा /जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात अधिकारी-कर्मचारियों की परिचयात्मक बैठक ली। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात जिले में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री झा ने खरीफ फसल में कृषि विभाग द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों, खाद-बीज भण्डारण तथा उठाव आदि की जानकारी उपसंचालक कृषि से ली। उन्होने किसानों को खाद बीज की सुविधा से लाभान्वित करने के लिए केसीसी योजना से जोडने की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने जिले में खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने तथा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद-बीज बेचने पर रोक लगाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होने सभी सहकारी समितियों और खाद-बीज के रिटेलर दुकानों में खाद-बीज की उपलब्ध स्टाक की जानकारी, रेट लिस्ट लगाने, खाद-बीज बिक्री की अलग से पंजी संधारित करने तथा खाद बीज की बिक्री पॉश मशीन के द्वारा ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आरआई, पटवारी तथा कृषि अमलों की ड्यूटी लगाकर लगातार इसकी निगरानी करने के निर्देश उप संचालक कृषि और सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होने खाद बीज बिक्री मे अनियमितता बरतने तथा नियम विरूद्व अधिक दाम पर खाद बीज की बिक्री करने वाले संचालकों पर कडी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री झा ने किसानों की सहुलियतों को ध्यान में रखते हुए तथा समितियों में खाद बीज की पर्याप्त भण्डारण और उपलब्धता के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
कलेक्टर श्री झा ने बैठक में नागरिकों के राशन, पेंशन एवं राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण संवेदनशीलता के साथ करने के लिए अधिकारियों को कहा। साथ ही सभी क्षेत्रों की समस्याओं तथा लोगों के आवेदनों पर भी संज्ञान लेते हुए तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री झा ने बैठक में उद्यानिकी, मछली पालन विभाग, पशुपालन विभाग तथा अन्य विभागों में चल रही गतिविधियों की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने राज्य शासन की मंशानुरूप जिले के सभी गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने गौठानों के माध्यम से महिला समूहों को स्वरोजगार से जोडकर सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए कहा। कलेक्टर ने गौठानों के चारागाहों में नेपियर घास लगवाने के भी निर्देश उप संचालक पशुपालन विकास विभाग को दिये।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!