कोरबा

खुले हुए बोरवेल्स की सूचना देने फोन नम्बर जारी,

नागरिकगण 6265881469 पर फोन करके या मैसेज के माध्यम से दे सकते है सूचना

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में खुले हुए तथा अनुपयोगी बोरवेल्स को तत्काल बंद करने के निर्देश दिये थे। खुले हुए बोरवेल्स की सूचना देने के लिए फोन नम्बर भी जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर के निर्देश पश्चात खुले हुए बोरवेल्स की सूचना देने के लिए फोन नम्बर जारी कर दिये गये है। नागरिकगण दुर्घटना संभावित खुले हुए तथा अनुपयोगी बोरवेल्स की सूचना फोन नम्बर 6265881469 पर फोन करके या मैसेज के माध्यम से दे सकते है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने खुले हुए बोरवेल्स को तत्काल बंद करने तथा ऐसे बोर की जानकारी देने के लिए जारी फोन नम्बर की मुनादी गांवों में करवाने के निर्देश सभी एसडीएम और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!