खुले में चराई रोकने इस वर्ष भी चलेगा रोका-छेका अभियान
छूटे हुए लोगों के टीकाकरण के लिए फिर चलेगा कोविड वेक्सीनेशन महाअभियान
कलेक्टर श्रीमती साहू ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
कोरबा/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में खुले हुए तथा अनुपयोगी बोरवेल्स को तत्काल बंद करने के निर्देश दिये है। आज आयोजित समय-सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने खुले हुए बोरवेल्स के कारण किसी अनहोनी या दुर्घटना होने की संभावना को रोकने के लिए ऐसे बोरवेल्स को बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने जिले में गांववार सर्वे कर खुले बोरवेल्स का पता लगाने तथा उन्हे बंद करने के निर्देश सभी निर्माण एजेंसियों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये है। साथ ही इसकी नियमित समीक्षा करने और पालन प्रतिवेदन से अवगत कराने के भी निर्देश दिये है। समय सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने महिला समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादो को बढावा देने तथा महिला समूहों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने कोरबा शहर में स्थापित किये जा रहे सी-मार्ट के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने सी-मार्ट में उपलब्ध होने वाले उत्पादों की लिस्ट तथा उत्पादों की मूल्य आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने सी-मार्ट में प्रोडक्ट उपलब्ध कराने वाले वेंडर आदि की जानकारी लेकर समय सीमा में सी-मार्ट के कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती साहू ने जिले के दो गौठानों में विकसित किये जा रहे रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के कार्यो की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने रिपा क्षेत्र में विकसित किये जा रहे शेड निर्माण, मशीनों की स्थापना, बिजली आपूर्ति तथा आर्थिक गतिविधियों के लिए जरूरी संसाधनों के स्थापना के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने रिपा क्षेत्र को तेजी से पूरा करते हुए स्थानीय महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोडकर स्वरोजगार के साधन मुहैया कराने के निर्देश दिये। समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, डी.एफ.ओ. कोरबा श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. नूतन कंवर, प्रभारी एडीएम विजेन्द्र पाटले, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
समय सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को कोविड वैक्सीनेशन करने के लिए फिर से वैक्सिनेशन महाअभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होने दूसरा डोज लगाने से छुटे हुए लोगों की लिस्टींग करके वैक्सिनेशन ड्राइव के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोडे को दिये। कलेक्टर ने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की बैठक लेकर वैक्सीनेशन ड्राइव की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये। आगामी फसल बुवाई के पहले खुले में पशुओं के चराई को रोककर फसलों को पशुओं से बचाने के लिए इस वर्ष भी रोका-छेका कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत किसान तथा पशुपालक अपने पशुओं को खुले में चराई के लिए नही छोडने का संकल्प लेनेे तथा पशुओं को गौठानों में रखने का संकल्प लिया जाएगा। रोका-छेका कार्यक्रम के लिए कलेक्टर श्रीमती साहू ने 20 जून तक सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों की बैठक लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने बैठक में आरबीसी 6-4 के प्रकरणों की भी जानकारी ली। उन्होने इसके अंतर्गत लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत कर पीडित परिवार को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले में मसाहती गावों की सूची के बारे मे भी जानकारी ली। उनहोने मसाहती गांवो मे हुए जमीन रजिस्ट्री की विस्तृत जानकारी देने के निर्देश बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने जिले के छूटे हुए दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने तथा उका आनलाईन रजिस्ट्रेशन कर राशन, पेंशन की सुविधाओं से उन्हे लाभान्वित करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में बच्चों और महिलाओं में खून की कमी दूर करने एनिमिया मुक्त भारत अभियान के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने जिले में इस वर्ष से संचालित होने वाले बालवाडी कार्यक्रम की प्लानिंग के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही बालवाडी के लिए स्कूलों आंगनबाडियों के चयन तथा बालवाडी संचालन के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।