कोरबा। शिवाजी नगर स्थित निगम कॉलोनी तेलुगु समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से भगवान गणेश जी की मूर्ति को विराजमान किया जाता है। तेलुगु समाज के लोगो का कहना है कि दो हजार अट्ठारह से हमारे समाज के द्वारा गणेश पूजा के साथ साथ प्रसाद में चढ़े लड्डू के नीलामी की परंपरा पुरातत्व काल से चली आ रही है ।जिसमें इस वर्ष 11 किलो की बूंदी के लड्डू प्रसाद चढ़ाया गया था । जो 76000 में नीलामी की गई।
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि तेलुगु समाज में भगवान गणेश को चढ़ाया हुआ बूंदी का का लड्डू बहुत शुभ माना जाता है , लड्डू खरीदने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है भगवान के विसर्जन से 1 दिन पहले लड्डू की बोली लगाकर लड्डू को खरीदा जाता है