कटघोरा:- कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत अरदा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर ग्राम गोठान के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान राजीव मितान क्लब अरदा सदस्यों ने साफ-सफाई कर स्वच्छ ग्राम बनाने की शपथ भी ली। सफाई के दौरान क्लब के सदस्यों ने लोगों को भी साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। राजीव मितान क्लब अरदा अध्यक्ष शत्रुहन पटेल ने बताया कि स्वच्छता के प्रति क्लब सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया साथ ही लोगों को खुलें में कचरा न फेक कूड़ेदान में ही कचरा फेंकने की अपील की, ग्राम के सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करें और उनका सम्मान करें, ताकि ग्राम स्वच्छता की ओर होगा और स्वच्छ होगा। आगे उन्होंने कहा अगर स्वच्छ ग्राम की सपना को साकार करना हैं तो खुद को सफाई कर्मी बनना होगा, तब हि स्वच्छ अरदा सुन्दर अरदा होगा।
इस दौरान राजीव गांधी मितान क्लब के अध्यक्ष शत्रुहन पटेल, उपाध्यक्ष भुनेश्वर प्रजापति, सचिव रामकुमार आदिले, कोषाध्यक्ष अमर दास महंत, संतोषी महंत, सनीता तंवर, मिथलेश्वरी आदिले व संध्या मरकाम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट