कोरबा

गुरु गोविंद सिंह जी के 356 वें प्रकाश पर्व पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

कोरबा,04 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) गुरु गोविंद सिंह जी जी का 356 वा प्रकाश पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी प्रकाश उत्सव के उपलक्ष पर मंगलवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।

इतवारी बाजार स्थित गुरुद्वारे से शुरू किए गए नगर कीर्तन का शुभारंभ गुरु के जयकारों की गूंज के बीच हुआ। नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पंज प्यारों का जगह-जगह स्वागत किया गया । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से नगर कीर्तन में पालकी साहिबा को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पंज प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में सैकड़ों की संख्या में संगत ने भाग लेते हुए भजन कीर्तन के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान किया । इतवारी बाजार से शुरू हुआ नगर कीर्तन ट्रांसपोर्ट नगर गुरुद्वारा में पहुंचा।

नगर कीर्तन के रास्ते में जगह-जगह गतका पार्टी के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इसे देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए । जहां भी गतका पार्टी तलवारबाजी और अन्य करतब दिखाने लगती वहां भीड़ जमा हो जाती थी ।बच्चों ने खासतौर पर इस का लुफ्त उठाया।

इसी बीच हिंदू क्रांति सेना ने शहर के पॉम मॉल के सामने फूलों की बारिश और आतिशबाजी कर स्वागत किया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button