कोरबा

गेवरा खदान में कॉपर केबल वायर चोरी करने वाले सभी 04 आरोपी गिरफतार

गिरफतार आरोपियों से चोरी गये 135 किग्रा० कॉपर वायर एवं घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाडी बरामद

 

एफआईआर दर्ज करने के चंद घण्टे के अंदर सभी आरोपी गिरफतार

दीपका।  दिनांक 28/08/2022 को प्रार्थी धनाराम सूर्यवंशी सुरक्षा उपनिरीक्षक गेवरा परियोजना के थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र गेवरा खदान लोवर कुसमुण्डा क्रमांक 01 व 03 में लगे आर्मड कॉपर केबल वायर 35 स्कावायर एमएम का 80 मीटर लगभग कीमती 92320 / रूपये को आरोपी राजपाल, हरीश कुमार, भरत, संजय नामक व्यक्तियों के द्वारा काट कर चोरी कर ले गये है तथा मौके पर डियूटी मे तैनात आपरेटर विजयपाल, परमेश्वर दादू आदि व्यक्तियों को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर उक्त केबल की चोरी किये है कि प्रार्थी की रिपोर्ट में थाना में अपराध क्रमांक 176 / 2022 धारा 447,379,294, 506, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा०पुoसे०), अति0 पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री सुश्री लितेश सिंह को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर एंव दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी 01. संजय चौहान पिता ईतवार सिह उम्र 23 साल निवासी जमनीमुडा स्कूल के पास थाना पाली जिला कोरबा । 02. भरत चौहान पिता दिसम्बर सिह उम्र 34 साल निवासी जमनीमुडा थाना पाली जिला कोरबा | 03. राजपाल चौहान पिता पिताम्बर चौहान उम्र 18 साल निवासी जमनीमुडा थाना पाली जिला कोरबा । 04. हरीश चौहान पिता मनीराम चौहान उम्र 24 साल निवासी हरीपखना थाना कटघोरा जिला कोरबा के बारे में लगातार पतासाजी कर दिनांक 29/08/2022 को समस्त आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जो पूछताछ पर घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किये तथा चोरी गये कॉपर केबल वायर एवं घटना में प्रयुक्त 01 लोहे का कुल्हाड़ी को बरामद किया गया। आरोपियों के विरूध्द अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपियों को आज दिनांक 30/08/2022 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक करमूसाय पैकरा, सउनि एसडी भोय, प्रआर० कृपाशंकर दुबे, आरक्षक अभिषेक पाण्डेय, शेख सहबान, सैनिक निर्मल सिदार आदि का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!