कोरबारायपुर

गौरव दिवस पर सम्मान पाकर खिला किसानों का चेहरा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने किया अन्नदाताओं का सम्मान

रायपुर/ट्रैक सिटी न्यूज़। प्रदेश कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे हुए हैं इसे पूरे प्रदेश में गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए विभिन्न जनहितैषी कार्यों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा विभिन्न स्थानों पर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत माना बस्ती में किसानों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जहां श्री पंकज शर्मा ने किसानों का श्रीफल एवं साल देकर सम्मान किया सम्मान पाकर किसानों के चेहरों में एक खुशी देखने को मिली वही ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत बिरगांव, गोगांव सहित विभिन्न स्थानों पर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 4 वर्ष में कांग्रेस की सरकार ने विभिन्न ऐसे लोकहितैषी कार्य किए हैं जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है प्रदेश में सरकार बनते ही सबसे पहला काम किसानों का कर्ज माफ किया साथ ही किसानों से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 2500रुपये समर्थन मुल्य मे धान खरीदी कर रही है।जिससे किसानों को काफी राहत मिली वही सरकार निरंतर पढ़ाई के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है पढ़ाई के लिए जहां आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए वही स्वास्थ्य के लिए दाई दीदी क्लीनिक के साथ-साथ हाट बाजार क्लीनिक की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई है प्रदेश में निरंतर युवाओं को रोजगार देने का काम भी प्रदेश सरकार कर रही है विभिन्न भर्तियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!