कोरबा

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री सिंहदेव ने महिला मेट का किया उत्साहवर्धन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले की पांच महिला मेटो को किया सम्मानित

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर दिया जोर

कोरबा/जनप्रतिनिधियों के लिए पचास प्रतिशत पदों पर महिलाओं के आरक्षण के साथ ही अन्य दायित्व वाले स्थानों पर भी महिलाओं की आधी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रदेश सरकार महिलाओं को समान अवसर प्रदान कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण से ही हम ग्राम सुराज के संकल्पना को साकार रूप प्रदान कर सकेंगे। इस दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत महिला मेटो के सम्मान समारोह के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि पूरे राज्य में मेटों की संख्या में आधे से ज्यादा महिला मेटों का प्रतिशत यह बताता है कि हमारे समाज मे हर क्षेत्र में महिलाएं तेजी से आगे आ रही है और एक सशक्त समाज में अपनी आर्थिक तरक्की की राह बना रही हैं।  इस अवसर पर एनआईसी कक्ष कोरबा में उपस्थित अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा शिवकला कंवर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा नूतन कुमार कंवर ने ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य करने वाली 05 महिला मेट सुश्री गुडिया यादव, ग्राम पंचायत कुरूडीह, जनपद पंचायत कोरबा, सीमा कंवर, ग्राम पंचायत बांगो, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा, प्रमिला चौहान ग्राम पंचायत डोंडकी, जनपद पंचायत पाली, उमा बिंझवार, ग्राम पंचायत भैसामुड़ा, जनपद पंचायत करतला एवं सरला यादव, ग्राम पंचायत डिण्डोलभांठा, जनपद पंचायत कटघोरा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उन्हे बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।

गणराज सिंह कंवर, सभापति ने वर्चुवल कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री से मनरेगा के मजदूरी भुगतान शीघ्र कराने की बात रखी। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री ने मेट प्रमिला चौहान से चर्चा की। मेट ने उन्हे बताया कि वह ग्राम पंचायत डोडकी में महिला श्रमिकों के हित के लिए कार्य कर रही है। उसके ग्राम पंचायत में महिलाओं को अधिक रोजगार के अवसर दिये गये। कोरोना काल में भी उसने महिलाओं के हित के लिए कार्य किया, जिससे ग्राम में महिलाएं सशक्त हो रहीं है। इस बात पर मंत्री सिंहदेव ने मेट की प्रशंसा करके उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सरपंच, मनरेगा जिला पंचायत इकाई कोरबा के महिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!