रायगढ़

ग्रामीण विकास के लिए कृत संकल्पित है शासन-उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल

खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न गांवों के दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल

रायगढ़, 18 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) उच्च शिक्षा मंत्री  उमेश पटेल गुरुवार को खरसिया विकासखंड के ग्राम-बाम्हनपाली, अंजोरीपाली एवं रजघट्टा ग्रामों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देते हुए 29 लाख 70 हजार रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया।
उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि शासन ग्रामीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। इसलिए ग्रामीण अंचलों में सुविधाओं के विस्तार पर निरंतर कार्य कर रही है। चाहें वह गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए घर-घर तक नल कनेक्शन विस्तार हो या आवागमन सुगम बनाने सीसी रोड का कार्य। इसके साथ ही गांवों की प्राथमिकता एवं मांग के अनुरूप सामुदायिक भवन, पचरी, मुक्तिधाम जैसे विभिन्न कार्यों को पूरा भी किया जा रहा है।
आज शासन की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाई जा रही है। जिसमें किसान, श्रमिक, आदिवासी परिवारों तक सबके विकास को ध्यान में रख कार्य किया जा रहा है। किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना से धान सहित अन्य फसलों की अधिक कीमत मिल रही है। आदिवासी अंचलों के निवासियों के आजीविका का मुख्य स्त्रोत वनोपज की संख्या में विस्तार कर  समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है। शासन जहां एक ओर किसानों के लिए योजनाएं चला रही है वहीं गांवों में निवास करने वाले भूमिहीन श्रमिकों के लिए भी राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण मजदूर न्याय योजना शुरू की है। जिससे भूमिहीनों को सालाना 7 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे है। ताकि बच्चे किसी भी प्रतियोगिता में पीछे ना रहें। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने ग्राम अंजोरीपाली में मांग अनुरूप नए पंचायत भवन की घोषणा की।
इस अवसर पर अभय महंती, नेत्रानंद पटेल, सुखदेव डनसेना, मनोज गबेल, रणधीर शर्मा, रामदयाल राठिया, भोग सिंह राठिया, जमील कुरैशी, नीरज पटेल, गोपाल शर्मा, साधराम साहू, सुनील शर्मा, सरपंच बाम्हनपाली खेमबाई राठिया, सरपंच अंजोरीपाली खिलावन सिंह राठिया, सरपंच रजघट्टा श्रीमती बसंती खडिय़ा, उपसरपंच  डिगम्बर डनसेना, उपसरपंच परमानंद राठिया, उपसरपंच हेम पुष्पा साहू, बीडीसी श्रीमती सुशीला पटेल, पूर्व बीडीसी मधुमति राठिया, सुरेश साहू, बल्ली साहू, हेमंत साहू, कुशल प्रसाद साहू, डालिश पाण्डेय, लोकपाल डनसेना, हेतराम पटेल, तारेन्द्र डनसेना, खेमदास वैष्णव, विक्की सहगल, बृजेश राठौर, निखिल सिन्हा, लाला राठौर, चंद्रमणी राठिया, साधराम साहू, गिरिश राठिया,  लोचन साहू, दयाराम राठिया, मुकेश पटेल, ठंडाराम पटेल, मनोज साहू, धनुर्जय पटेल, प्रेम सिदार, भारत चौहान, निलाम्बर मालाकार, बाबूलाल राठिया, गौरीशंकर पटेल, राजकुमार खडिय़ा, राधे श्याम बैरागी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण

उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान 29 लाख 70 हजार रुपये की लागत से 7 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण किया। इनमें ग्राम-बाम्हनपाली में 6 लाख 45 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केन्द्र-2, 12 लाख 75 हजार रुपये की लागत से दो सीसी रोड निर्माण, 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय, 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से यात्री प्रतिक्षालय तथा ग्राम-अंजोरीपाली में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय एवं 01 लाख रुपये की लागत से पचरी निर्माण कार्य शामिल है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button