रायपुर

ग्राम पंचायत गिरौद को कार्यक्रम भवन के लिए धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने की 3 लाख रुपय की घोषणा

रायपुर, राजधानी के धरसींवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरौद में नव युवक जस झाँकी मंडली प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमें मुख्याथिति के रूप में धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा सम्मिलित हुई। जस झाँकी का आनंद लेने के पश्चात अपने उध्बोधन में विधायक ने गाँव मे हो रहे झाँकी प्रथा को सराहा उन्होंने कहा अभी वर्तमान के सभी बच्चे युवा वर्ग ,महिला,पुरुष सभी वर्ग के लोगों में मोबाइल का उपयोग इस तरह से बढ़ गया है,जिसके नाते पुरानी संस्कृति पुरानी चली आ रही झाँकी प्रथा को लोग भूल गए हैं, झाँकी प्रथा हमारे समाज संस्कृति धार्मिक सभी बच्चों के मन मे डालना अत्यधिक जरूरी हो गया हैं,आज कल के बच्चों को माता पिता को चाहिए कि बच्चों को पुरानी संस्कृति के बारे में सचेत करें जिससे आने वाली पीढ़ी पर अच्छा असर पढ़े । विधायक ने कहा कि बच्चों को पढ़ने के लिए मोबाइल से दूर रखने की गांव के समस्त माता पिता से अपील करती हुँ, मोबाइल का लत बच्चों में बरस प्रभाव डालता है, वहीँ कार्यक्रम में गाँव वालों की मांग को ध्यान में रखते हुए गाँव के कार्यक्रम भवन के लिए 300000 तीन लाख रुपए की घोषणा की,विधायक ने कहा कि गांव और गांव के विकास के लिए मैं हमेशा गाँव वालो के साथ हूँ हमारी सरकार की भी मंशा है कि गाँव का विकास हो,कार्यक्रम में मुख्य रूप से धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ,जिलापंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष रायपुर युवा कांग्रेस अमित जांगड़े ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ NSUI सुर्यप्रताप बंजारे ,नवयुवक जस झाँकी गिरौद के अध्यक्ष मनोज यादव ,उपाध्यक्ष मोहन वर्मा, संरक्षक देवानंद वर्मा ,सचिव रामकुमार निर्मलकर ,संचालक महेश यादव , संपर्क सलाहकार नोहर वर्मा ,सदस्यों में :- पुनीत, अजय,अनिल, मदन, पंचू, जयचंद, बसंत, भीषण, सरजू, दिनेश, धर्मेंद्र, कुंभकरण, हेमलाल, लखन, विजय, कमलेश, पुजारी, विशनाथ, बल्ला, संतु वर्मा ,भागवत साहू, कोमल ,मनीष वर्मा एवं समस्त सेवा भजन मंडली सहित गिरौद गाँव वाशी सहित अगल बग़ल के गांव के निवासी उपस्थित थे।।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!