कोरबा,04 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) स्वच्छता को लेकर जागरूक करना या कचरा प्रबंधन की बात हो नगर पालिक निगम कोरबा हर वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में अपना अलग स्थान बनात जा रहा है। निगम द्वारा नए-नए प्रयोगों द्वारा लोगों को गीला कचरा ,सूखा कचरा के प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है।
इसी कड़ी में निगम द्वारा लोगों को नए साल में घर पर ही खाद बनाने के लिए एक किट देने जा रही है। जिसमें “घर घुरुवा” नाम दिया गया है । इसके माध्यम से व्यक्ति अपने घर में ही गीले कचरे को खाद में तब्दील कर सकता हैं।
निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि इस किट में कुछ केमिकल्स के माध्यम से घर पर ही गीले कचरे को जिसमें बचे हुए खाने की चीजें शामिल हैं उन्हें केमिकल के माध्यम से 15 दिवस के अंदर खाद में तब्दील कर दिया जाएगा। इस खाद का प्रयोग हम अपने घर के गार्डन,बाडी में कर सकते हैं। निगम द्वारा जल्दी ही घर- घर इस किट का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।