कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत कोरबी-कटघोरा मार्ग में चोटिया पुराना मातिन दाई मंदिर के पास मोटर साइकिल चालक गिर कर घायल हो गया था, जिसे डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
मामले की जानकारी देते हुए कोरबी चौकी प्रभारी ने बताया की फोन के माध्यम सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल सवार पोड़ीखुर्द गांव के अंतर्गत मातिन दाई मंदिर के आसपास सड़क पर गिर कर घायल हो गया है कुछ दूरी पर बाइक गिरी हुई मिली है। सूचना पर तत्काल डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को पोड़ी-उपरोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घायल की पहचान संजय कुमार उम्र (35वर्ष) पिता रामप्रसाद चौहान निवासी ग्राम झरना चौकी मोरगा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह कोरिया जिला के ग्राम अमका जा रहा था इस दौरान रास्ते में किसी हादसे का शिकार हो गया होगा। फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है।