महासमुंद

चांदी की तस्करी करते 02 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

71.811 किलो ग्राम चांदी का आभूषण व सिल्ली एवं नगदी रकम 1,83,450 रूपयें जप्त।

महासमुंद (ट्रैक सिटी)। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी ली जा रही थी।

इसी दौरान दिनांक 07.08.2023 को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की रेनॉल्ट क्वीड कार क्रमांक CG 04 LH 9310 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिनसे पूछताछ करने पर ड्राईवर के बगल सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम (01) महेश साहु पिता उमेश कुमार साहु उम्र 26 वर्ष सा. लाखेनगर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर एवं वाहन चालक में बैठा व्यक्ति ने अपना नाम (02) विष्णुप्रसाद ठाकुर पिता मनमोहन ठाकुर उम्र 30 वर्ष सा. इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा थाना डीडी नगर जिला रायपुर रहने वाले है।

जिनसे पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में अलग-अलग बैंग रखा हुआ मिला। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और कार डिक्की को खुलवाकर चेक किया गया तो कार की डिक्की में अलग अलग विभिन्न बैंगों में रखी मिला जिसे खोल चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी की आभूषण, चांदी की सिल्ली एवं नगदी रकम मिला। जिसे निकालकर चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी के विभिन्न आभूषण (पायल, अंगूटी, ब्रेसलेट आदि आभूषण) एवं चांदी की सिल्ली कुल वजनी 71.811 किलो ग्राम एवं 183450 रूपये नगदी रकम रखे मिला। पुलिस की टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों से नगदी रकम व चांदी की ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया। और पुलिस गोलमोल जवाब दे रहे थे। दोनो का आचरण भी संदिग्ध था। चांदी की ज्वेलरी व चांदी की सिल्ली एवं नगदी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से चांदी की आभूषण एवं सिल्ली वजनी लगभग 71.811 किलो ग्राम कीमती करीबन 35,18,439/- रूपये एवं वाहन रेनॉल्ट क्वीड कार क्र0 CG 04 LH 9310 सफेद रंग की कीमती करीबन 2,00,000 रूपये को एवं नगदी रकम 1,83,450 रूपये को थाना सिंघोडा में धारा 102 crpc के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में उनि. उत्तम कुमार तिवारी,सायबर सेव प्रभारी नसीम उद्दीन सउनि सनातन बेहरा प्रआर.प्रशांत कुमार आर. हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, विरेन्द्र नेताम, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जीवर्धन बहिरा, यश ठाकुर, डिग्री मेहर के द्वारा की गई।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!