कोरबा/ट्रैक सिटी- जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा की अत्यंत आवश्यक बैठक हुई । इस बैठक में चेंबर के अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्षों के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। चेम्बर के चुनाव में कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव कराया जाना है । 20 मई 2022 को चेंबर का चुनाव कराया जाना प्रस्तावित किया गया है। तय हुआ है कि 20 अप्रैल 2022 बुधवार को संध्या 5:00 तक नए सदस्यों द्वारा सदस्यता ली जा सकेगी। पुराने सदस्यों ,जिनकी सदस्यता समाप्त हो चुकी है वह सदस्यता शुल्क जमा कर अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करा सकेंगे।