कर्मचारी हितों मे सकारात्मक ऊर्जा, विचार, सुझाव, समस्या समाधान, सहयोग पर होगा मंथन
कोरबा, 28 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) नववर्ष की इस पुनीत माह में 29 जनवरी को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आयोजकत्त्व में कोरबा जिले में कार्यरत लगभग 30 संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह सह वन -भोज कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सतरेंगा जलाशय जो कि प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित है, आयोजित की गई है। उक्त कार्यक्रम में प्रत्येक संगठन के 05-05 पदाधिकारियों को शामिल होने की अपील की गई है जिसकी सूची आयोजक संघ को प्राप्त हो चुकी हैं, नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक एकता, कर्मचारी जगत में सकारात्मक ऊर्जा, विचार, सहयोग, सुझाव, समस्या समाधान,मनोरंजन हेतु आयोजित है, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश में सबको साथ लेकर सब को विश्वास में लेकर कर्मचारी हित में अनवरत बेदाग अनेक वर्षों से सच्ची निष्ठा,त्याग,समर्पण से विश्वसनीय संगठन का पर्याय बना हुआ है ।
ज्ञातब्य हो कि उक्त कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय एवं संभाग के पदाधिकारी अतिथि के रूप मे शामिल होंगे जो कि कार्यक्रम मे शामिल पदाधिकारियों को सांगठनात्मक मार्गदर्शन प्रदान कर संगीतमय मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के के.आर डहरिया, जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल एवं समस्त फ़ेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम मे सभी संगठनों के पदाधिकारियों को शामिल होने अपील कि गई है।