मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अमरनाथ हादसे में फंसे छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं I
इनमें नई दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय के लाएजन अधिकारी गणेश मिश्रा का मोबाइल नंबर+919997060999 , तथा छत्तीसगढ़ सदन का हेल्पलाइन नंबर 01146156000 है।
आपदा में फंसे तीर्थ यात्री या उनके परिजन इन नम्बरों में सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैंI