कोरबा, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा कोरबा (छ.ग.) के जिला अध्यक्ष जे.पी. उपाध्याय के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल जिला कार्यालय में कलेक्टर संजीव कुमार झा से मुलाकात की उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाए दी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संघ के कैलेंडर का विमोचन कोरबा कलेक्टर के हाथों संपन्न हुआ, साथ ही अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, सहायक आयुक्त कोरबा, जिला शिक्षा अधिकारी को गुलदस्ता से स्वागत कर नववर्ष की बधाई दी गई तथा नववर्ष का कैलेडर भेंट किया।
जिसमें संघ के पदाधिकारी विनय सोनवानी, ए.के. राजवाड़े, प्रभात शर्मा, टी.आर. कुर्रे, डी.के. काटले, सुरेश उपाध्याय, के.एल. डेहरिया, विभूति सिंह, हरिश्चंद्र कश्यप, एम.एल. पटेल, एम.के. मिश्रा, संतोष कुमार यादव, सी.के. राठौर, श्यामलाल राठौर, हीराराम पटेल, एम.एस. लहरे, जे.पी. पात्रे, जोहन चौहान, शैलेंद्र नंदी, राजेश कुमार साहू, एन.पी. बरेठ सहित भारी संख्या में संघ के पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे।