रायगढ़

 छत्तीसगढ़ रायगढ़ के डॉ राजु डनसेना का सराहनीय कार्य,

उनकी टीम ने निःशुल्क सर्जरी कर विश्व महिला दिवस पर दिया महिला को जीवनदान!!

छत्तीसगढ़ से सेवा भावना का दृढ़ संकल्प लेकर सफलता पूर्वक डॉक्टर की उपाधि प्राप्त कर लोगों को दे रहे सेवा. डॉ,राजू डनसेना,आप को बतादें महिला दिवस के उपलक्ष्य में डॉ राजू डनसेना व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए, ये साबित कर दिया कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है इसी कड़ी में डॉ राजू डनसेना व उनकी टीम ने रांची झारखंड स्थित आदर्श ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में भर्ती महिला दर्दनाक एक्सीडेंट से जबड़े के multiple mandible fracture से पीड़ित थी,यह सूचना प्राप्त होते ही डॉ अनुज कुमार (maxillofacial surgeon), डॉ राजु डनसेना एवं डॉ चेतन झा टीम द्वारा इमरजेंसी निःशुल्क सर्जरी कर पीड़ित महिला को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य पर महिला की जान बचाकर उसे और उसके परिवार को बहुत बड़ा उपहार कल विश्व महिला दिवस के दिन दिया है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button