कोरबा

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण होरा का हुआ प्रवास

जिला ओलम्पिक एसोसिएशन ने किया अभिनंदन समारोह आयोजित

कोरबा/छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण होरा कोरबा जिले के प्रवास पर रहे। जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन में महासचिव निर्वाचित होने के पश्चात इनका प्रथम आगमन पर एसोसिएशन द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे ओलम्पिक एसोसिएशन के साथ साथ जिले के समस्त खेल संघो के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण में जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव डी सुरेश क्रिस्टोफर ने जिले में एसोसिएशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। ततपश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान ने अपने उद्बोधन में होरा को जिले में खेल एवं खिलाडीयो के विकास हेतु आश्वस्त करते हुए बताया कि शीघ्र ही जिले में ओलम्पिक एसोसिएशन का भवन बनाया जायेगा जिससे कार्यालयीन कार्य एवं समस्त खेल संघों से समन्वय में और भी सुविधा होगी। इस अवसर पर महासचिव गुरुचरण होरा के अभिनन्दन हेतु उनके साथ जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश मोदी, अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, उपाध्यक्ष गुलशन अरोरा, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग उपस्थित रहे। होरा ने उपस्थित सभी खेल संघो के पदाधिकारियों एवं खिलाडीयो को सम्बोधित करते हुए खेल के विकास हेतु हर सम्भव सहायता प्रदान करने की बात कही, साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो छग ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, इन्होंने राज्य में खेल के चहुमुखी विकास हेतु कार्य कर रहे, आम बजट में भी इन्होंने खेल के लिए राशि जारी की है।

उक्त अभिनंदन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव, बैडमिंटन एसोसिएशन से गोपाल शर्मा, टेनिस संघ से डी शेखर, खोखो से जावेद खान, ताईक्वांडो से सियाराम बंजारे, जिम्नास्टिक एसोसिएशन से किशन अग्रवाल,हैंडबाल संघ से सुजीत श्रीवास्तव, समाजसेवी निशिता झा सहित विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारियों ने गुरुचरण होरा जी का माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय सचिव तारकेश मिश्रा ने किया। मंच संचालन किशन अग्रवाल के द्वारा किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!