कोरबा

जनजाति सुरक्षा मंच का विशाल डीलिस्टिंग महारैली 24 मई को

 

कोरबा/ जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि 24 मई को कोरबा में जनजाति सुरक्षा मंच जिला कोरबा के द्वारा एक विशाल डीलिस्टिंग महारैली का आयोजन किया गया है ।जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

प्रेसवार्ता कर पदाधिकारियों ने बताया जनजाति समाज के साथ में जो 70 सालों से जब से संविधान लागू हुआ है हमारे आरक्षण से हमारी जो सरकारी सुविधा है संवैधानिक सुविधाएं हैं उसे जो जनजाति समाज के लोग धर्म परिवर्तन करके अन्य धर्म मानने लगे हैं। जिन्होंने रीति रिवाज परंपरा छोड़ कर के अपने धर्म अपनी संस्कृति को छोड़े हैं उनके द्वारा जो हमारे जनजाति समाज को मिलने वाले बहुत बड़ा आरक्षण बहुत सारी सुविधाओं को जो लोग उपभोग कर रहे हैं उसे आरक्षण की सूची से बाहर करने के लिए अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करने के लिए कोरबा में डीलिस्टिंग महारैली 24 मई को होने वाला है जो 2:30 दोपहर में महर्षि बाल्मीकि आश्रम आईटीआई चौक से शुरू होकर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए ओपन थिएटर में सार्वजनिक सभा के रूप में तब्दील होगा। इसमें राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत, ननकीराम कंवर, जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक रोशन प्रताप सिंह, परमेश्वर सिंह मरकाम प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!