कोरबा, 03 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) नए साल के आगाज के साथ ही 01 जनवरी से कोरबा शहर स्थित सुनालिया चौक के समीप नवनिर्मित मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन प्रारंभ हो जाना था परंतु पूरी तैयारी नहीं होने के कारण फिलहाल पार्किंग शुरू नहीं हो सकी है। निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने बताया कि यहां पार्किंग निःशुल्क रखी गई है तथा वाहन पार्क करने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं मल्टीलेवल पार्किंग से दुकानों, प्रतिष्ठानों तक आने जाने के लिए न्यूनतम 05 रूपये में ई-रिक्शा की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। प्रशासन के इस कदम से कोरबा पुराने शहर में लगने वाले जाम व यातायात में होने वाले अवरोध से मुक्ति मिलेगी तथा आवागमन सुगम हो सकेगा।
Leave a Reply