कोरबा,31 दिसंबर/ट्रैक सिटी न्यूज़। नए साल की अगुवाई और चालू साल के विदाई के जश्न में लोग भावविभोर। लोगों का एक दूसरे को बधाई संदेश देने का दौर भी शुरू हो गया है । जिलाधीश संजीव झा ने जिले वासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए अपील की है कि समय का ध्यान रखें, और ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे दूसरों को असुविधा हो।